RIGHT TO EDUCATION ACT 2009
शिक्षा का अधिकार पत्र 2009
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009
1835
लार्ड मेकाले ने भारतीयों को शिक्षा देने के सम्बन्ध में अंग्रेजी भाषा में शिक्षा देने का समर्थन किया
भारतीयों को निस्पंदन सिद्धांत पर शिक्षा देने की बात कही , निस्पंदन सिद्धांत ऑकलैंड द्वारा प्रतिपादित है
मेकाले को आधुनिक भारतीय शिक्षा का जनक कहा जाता है
नोट - चार्ल्स ग्रांट को विश्व स्तर पर आधुनिक शिक्षा का जनक कहा जाता है
1854 वूड डिस्पेच
डिस्पेच का अर्थ होता है सरकारी प्रपत्र जिसमे सूचनाओं का एक विभाग से दूसरे विभाग तक आदान प्रदान किया जाता है
वूड डिस्पेच के माध्यम से भारतीयों को माध्यमिक स्तर की व्यावसायिक शिक्षा देने की बात कहीगयी जिसका आयु वर्ग 1-14 वर्ष था
वूड डिस्पेच को भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा या महाधिकार पत्र कहा जाता है
1870
इंग्लैंड वह राज्य है जिसने विश्व में पहली बार निशुल्क शिक्षा का आयोजन किया
1906
1906 में बड़ोदा रियासत के शासक शियाजीगायकवाद ने अपनी बड़ौदा रियासत में निशुल्क शिक्षा का आयोजन किया यह भारतीय स्तर पर प्रथम प्रयास था।
1910
गोपालकृष्ण गोखले द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की मांग राखी गयी जिसे अस्वीकार कर दिया गया
1937
1937 में महाराष्ट्र के वर्धा में अखिल भारतीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे गांधीजी ने मांग रखा की भारतीयों को प्रारंभिक स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाई जाए जिससे वे अपना स्वावलम्बन स्तर बढ़ा सके तथा स्वरोजगार प्राप्त कर सके
इस योजना में आयु वर्ग 7 -14 वर्ष रखा गया प्रारंभिक शिक्षा को बेसिक शिक्षा योजना आधरभूत शिक्षा योजना या बेसिक तालिन या बुनियादी शिक्षा के नाम से जाना गया
0 Comments