ज्वालामुखी सोये हुए दानवो से काम नहीं होते है भले ही यह अपनी नींद से कभी कभी ही जागते हो लेकिन आस पास के लोगो पर कहर बरसा कर शांत हो जाते है
दुनिया में कई ऐसे खतरनाक ज्वालामुखी है लातिन अमेरिका में ही ऐसे दर्जनों सक्रीय ज्वालामुखी है ये ज्वालामुखी या तो समय समय पर भड़कते रहते है या इनकी विनाशकारी क्षमता इनको खतरनाक श्रेणी में रखती है।
दुनिया के खतरनाक ज्वालामुखी के बारे में
पोपोकटेपेटल मेक्सिको - यह ज्वालामुखी 5452 मीटर ऊँचा हैऔर अत्यधिक सक्रीय ज्वालामुखी है यही वजह है की इसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाती है। यह मेक्सिको सिटी से 70 किलोमीटर दूर है अगर इसमें कुछ विस्फोट होता है तो करीब ढाई करोड़ लोग प्रभावित होंगे साल 1994 के बाद यह सक्रीय हो गया था। इससे राख और लावा निकलते रहते है।
तुरीआल्बा ज्वालामुखी कोस्टा रिका - कोस्टारिका के बीचोबीच यह ज्वालामुखी स्थित है यह केलिफोर्निया के सेंट जोन्स शहर के करीब 60 किलोमीटर दूर है। सितम्बर 2016 में इससे भयानक विस्फोट हुआ था जिसके बाद आसपास के शहरो पर राख के बादल छा गए
कोटपाकसी इक्वाडोर - यह 5897 मीटर ऊँचा है इसमें सबसे भयानक विस्फोट 1987 में हुआ था।
ग्लैरस कोलंबिया - यह कोलंबिया का सबसे सक्रीय ज्वालामुखी है यह नारिनो में स्थित है। 1993 में हुए हलके विस्फोट में कई वैज्ञानिको और पर्यटकों की मौत हो गयी।
1 Comments
SUCH A GREAT INFORMATION ABOUT VOLCANO VISIT MY BLOG best-animation-schools-in-the-us
ReplyDelete