नमस्कार दोस्तों राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आने वाले महत्र्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में हम आज चर्चा करेंगे। हम आशा करते है की ये प्रश्न आपके परीक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे
SERIES- 1
1 राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा राज्य कौनसा है ?
A हनुमानगढ़
B करौली
C धौलपुर
D दौसा
2 जैसलमेर जिले की पकिस्तान से लगती अंतराष्ट्रीय सीमा की लम्बाई है ?
A 168 KM
B 464 KM
C 264 KM
D 368 KM
3 राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
A 11%
B 14%
C 15%
D 10.4 %
4 उत्तरप्रदेश का निम्न में से कोनसा जिला राजस्थान की सीमा पर स्थित है ?
A मथुरा B इटावा
C मैनपुरी D फरीदाबाद
5 रेडक्लिफ रेखा का राज्य में विस्तार है -
A हिन्दूमल कोट ( श्रीगंगानगर ) से शाहगढ़ ( गुजरात )
B कोणा गांव ( श्रीगंगानगर ) से शाहगढ़ ( जालोर )
C हिन्दूमल कोट ( श्रीगंगानगर ) बाखासर ( बाड़मेर )
D उपर्युक्त में से कोई नहीं
6 राजस्थान की पश्चिमी सीमा का कितना भाग पाकिस्तान से जुड़कर अंतरास्ट्रीय सीमा बनता है ?
A 1050 KM
B 1000 KM
C 2000 KM
D 1070 KM
7 राजस्थान के अक्षांशीय विस्तार के कारन दक्षिण से उतर तक तापमान में कितना अंतर होता है ?
A 7 सेल्सियस
B 9 सेल्सियस
C 10 सेल्सियस
D 8 सेल्सियस
8 राजस्थान का दक्षिण से विस्तार बांसवाड़ा के किस तक है ?
A कोणा गांव
B बोरकुण्ड गांव ( कुशलगढ़ )
C सिलान गांव
D भीमसर
9 मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान के कितने जिलों की सीमा लगती है ?
A 10
B 9
C 8
D 7
10 राजस्थान राज्य के दक्षिण और उतरी छोर के मध्य अक्षांशीय विस्तार है ?
A 7 डिग्री 41 मिनट
B 5 डिग्री 12 मिनट
C 7 डिग्री 9 मिनट
D 6 डिग्री 41 मिनट
11 राजस्थान की सबसे काम अंतरास्ट्रीय सीमा पंजाब है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है ?
A 80 KM
B 82 KM
C 89 KM
D 90 KM
12 राजस्थान की अंतराष्ट्रीय सीमा का प्रारंभिक बिंदु कोनसा है ?
A सिलान गांव
B कोणा गांव
C शाहगढ़
D हिन्दूमल कोट
13 राजस्थान की अंतराष्ट्रीय सीमा का अंतिम बिंदु कोनसा है ?
A सिलान गांव
B कोणा गांव
C शाहगढ़
D हिन्दूमल कोट
14 राजस्थान का 32 वा जिला करौली का गठन कब किया गया ?
A 1994
B 1997
C 1995
D 1991
15 भारत के अक्षांशीय विस्तार के अंतर में से राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कम करने पर कितना शेष बचेगा ?
A 22 डिग्री अक्षांश
B 30 डिग्री अक्षांश
C 25 डिग्रीअक्षांश
D 28 डिग्रीअक्षांश
16 निम्न में से कोनसा शहर जयपुर से सबसे अधिक दुरी पर स्थित है ?
A कोटा
B बीकानेर
C उदयपुर
D जोधपुर
17 बीकानेर जिले के उतर में स्थित जिला है -
A श्रीगंगानगर
B चूरू
C नागौर
D जैसलमेर
18 निम्न में से किस शहर में सबसे बाद में सूर्य अस्त होता है -
A जयपुर
B जोधपुर
C बीकानेर
D जैसलमेर
19 राजस्थान में पुनः संभागीय प्रणाली कब लागू की गयी -
A 18 JANUARY 1988
B 17 JANUARY 1987
C 20 JANUARY 1983
D 17 JANUARY 1985
20 राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय 1 नवम्बर 1956 को राजस्थान में कुल कितने जिले थे ?
A 25
B 30
C 26
D 32
0 Comments