Looking For Anything Specific?

header ads

किस्सा: 16 साल छोटी इस एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, जाने क्यों किया इनकार उस अभिनेत्री ने

 बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस  रहीं मुमताज को दर्शक आज भी उनके काम के लिए याद करते हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। 60 और 70 के दशक में मुमताज ने बॉलीवुड पर राज किया और कई फिल्मों में काम किया। वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड में शम्मी कपूर बेहद रोमांटिक हीरो के रूप में फेमस थे। शम्मी कपूर ने मशहूर एक्ट्रेस गीता बाली से लव मैरिज की थी। हालांकि उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और गीता बाली के परिजन इस शादी के खिलाफ थे। इस वजह से दोनों ने चुपचाप मंदिर में फेरे ले लिए थे। शादी के बाद वह गीता बाली को सीधे घर ले गए और फिर दोनों के परिवार वालों ने इस शादी पर सहमति दे दी। शादी के 10 साल ही हुए थे कि गीता को चेचक की बीमारी हो गई




 गीता की मौत के बाद शम्मी कपूर सदमे में डूब गए। सदमे से निकलने के लिए उन्होंने फिल्मों में काम जारी रखा। उनके घर वाले चाहते थे कि वे दोबारा शादी कर लें क्योंकि उनके बच्चे काफी छोटे थे। शम्मी शूटिंग के सिलसिले में अक्सर शहर से बाहर रहते थे और सभी का मानना था कि अगर उन्हें नई मां मिल जाएगी तो बच्चों का पालन-पोषण अच्छे से होगा। लेकिन शम्मी शादी के लिए तैयार नहीं थे।

 'ब्रह्मचारी' की शूटिंग के दौरान मुमताज ने शम्मी कपूर को बताया कि वह उन पर फिदा हैं। वह उनका पहला क्रश हैं। यह सुनकर शम्मी को अच्छा लगा और उनका झुकाव भी मुमताज की तरफ बढ़ता चला गया। बॉलीवुड गलियारों में दोनों के प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे। दोनों काफी नजदीक आ चुके थे। एक दिन शम्मी ने मुमताज के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।

साथ ही यह भी कह दिया कि शादी के बाद वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी, बल्कि घर पर रहकर उनके बच्चों की देखभाल करेंगी। मुमताज की उम्र उस समय 18 साल थी और वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं। शम्मी के इस शर्तभरे प्रस्ताव को सुनकर वे स्तब्ध  रह गईं।

शम्मी उनसे उम्र में लगभग 16 साल बड़े थे। उम्र का ये फासला और मुमताज के सामने लंबा करियर।मुमताज़ ने शम्मी की शर्त सुन कर शादी से मना कर दिया यह सुनकर शम्मी का दिल टूट गया। इसके बाद उन्होंने किसी हीरोइन से शादी ना करने की ठानी और नीला देवी से शादी कर ली।



Post a Comment

0 Comments