Looking For Anything Specific?

header ads

अच्छी नींद लेनी हो तो अपनाए ये तरीके

 भरपूर और टेंशन फ्री नींद (tension free sleep) के लिए फूल (flower) बढिय़ा विकल्प हैं। सुगंध से भरे फूल अनिद्रा के साथ आपके चढ़ते-उतरते ब्लड प्रेशर (blood pressure), बैचेनी और गुस्से को भी संभाल सकते हैं। जब भी आपको नींद न आए, इन तीन फूलों में से कोई एक जरूर आजमाएं।



मोगरा आपको गहरी नींद सुला सकता है। इसकी पंखुडिय़ों में पाया जाने वाला इसेंशियल ऑइल मदहोश करने की शक्ति रखता है। कई देशों में इसकी चाय पीते हैं। इसमें तनावहारी गुण होते हैं। प्रयोग के लिए इसे बैड पर फैलाएं या किसी पॉट में पानी भरकर रखें।

गंंधराज में गुस्से और बैचेनी को दूर करने के गुण हंै। यह मन शांत रखता है। यह गहरी नींद के लिए प्रभावी है। इसे गुलदान में रखें।

लैवेंडर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए खुशबूदार विकल्प है। महिलाओं पर हुए शोध में लैवेंडर को अनिद्रा दूर करने में प्रभावी पाया गया है। इसके प्रभाव से कीड़े भी दूर रहते हैं। इसमें एंजियोलाइटिक या बैचेनी दूर करने वाले गुण होते हैं। पश्चिमी देशों में लोग अच्छी नींद के लिए लैवेंडर के फूल और बीी



जजों को तकियों में भरकर भी रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments