परिचय -माध्यमिक स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओ का स्तर ऊपर उठाने केलिए राष्ट्रीयशिक्षा नीति 1986 के अनुसार शिक्षक शिक्षा महाविद्यालयों की स्थापना करनेकी सिफारिश की गयी। साथसाथ इस शिक्षा नीति में यह भी सुझाव दिया गया की इन महाविद्यालयों का गठन शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में से किया जाए मतलब अधिक गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण संस्थानों को CTE का दर्जा दिया जाता है।
वर्तमानमे राजस्थान में 8 शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय संचालित है।
- विद्या भवन कला संसथान CTE -उदयपुर
- गाँधी विद्या मंदिर CTE -चूरू
- शहगोवर्धन काबरा CTE - जोधपुर
- लोकमान्य तिलक CTE - उदयपुर
- हरिभाऊ उपाध्यय CTE -अजमेर
- ग्रामोत्थान विद्यापीठ CTE -हनुमानगढ़
- आर्य विद्यापीठ -भरतपुर
- श्री अग्रसेन केशव विद्यापीठ -जयपुर
- माध्यमिक शिक्षास्तर पर शिक्षण प्रशिक्षण देना (9 -12 )
- सेवाकालीन शिक्षण अभिनवीकरण कार्यक्रमों का संचालन करना।
- प्रायोगिक व् अन्य प्रासंगिक कार्यो का संचालन करना
0 Comments