27 मई करंट अफेयर्स
- नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है तो छीलिये आज का करंट अफेयर्स शुरू करते है।
- हाल ही में रामकिंकर बेज जी की 115 वी जयंती मनाई गयी , रामकिंकर बेज थे ?- मूर्तिकार, चित्रकार ,ग्राफ़िक कराकर
- हाल ही में क्वाड्रिसाइकिल के उत्सर्जन मानक अधिसूचित किये गए है परिवहन मंत्रालय के अनुसार
- क्वाड्रिसाइकिल होने के लिए इंजन की अधिकतम सीमा हो सकती है ?-800cc
- हाल ही में तेजस सुर्खियों में रहा है , इसे विकसित किसने किया है ?-हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड ने
- हाल ही मे अंतरास्ट्रिया जैव विविधता दिवस मनाया गया है , यह मनाया जाता है ?- 22 मई
- हाल ही में आरईसी ने स्वास्थय कर्मियों को पोस्टिक आहार उपलब्ध करने केलिए ताजसेटस के साथसमझौता किया है , आरईसी कार्यरत है ?- ऊर्जा मंत्रालय के अधीन
- हाल ही में केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी द्वारा किस परियोजना के तहत निर्मित चम्बा सुरंग का उद्धघाटन किया गया ?- चारधाम परियोजना
- हाल ही में सेरोसेर्वे सुर्खियों में रहा है, इस सर्वे के तहत जाँच की जाती है ?- रक्त केसीराम से
- हाल ही में किस राज्य द्वारा प्रवासियों की सुरक्षा हेतु प्रवासी आयोग के गठन की घोषणा की गई है ?-उतर प्रदेश
- हाल ही में एश्ले कपूर के निधन हो गया ये किस खेल से सम्बंधित है ?-लोन टेनिस
- हाल ही में फ़ोर्ब्स की सूचि में नाओमी ओसका दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी है, किस से सम्बंधित है ?-जापान की टेनिस खिलाडी
0 Comments