उसैन बोल्ट एक मात्रा ऐसे इंसान है जिन्होंने अपने रिकॉर्ड को कई बार तोडा है,इतिहास को दोहराया है। इसलिए उनको दुनिया का महानतम एथलीट कहा जाता है।
आपको यह जान कर हैरानी होगी की इनका जन्म बेहद गरीब परिवार मैं हुआ उनके गांव मैं न तो बिजली कीसुविधा थी न पानी की लेकिन इन सब परेशानिओ का सामना करके बोल्ट ने बता दिया की अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो इंसान की लिए कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है। बोल्ट की माता पीता गांव मैं किरणे की दुकान चला कर अपना और परिवार का पेट भरते थे बोल्ट ने अपने बचपन का समय अपने भाई के साथ गली मैं क्रिक्केट और फुटबॉल खेल कर बिताया।
उसैन बोल्ट ने अपने इंटरव्यू मैं बताया की बचपन से खेल के अलावा किसी और चीज़ के बारे मैं नहीं सोचता था। मेने इसलिए खेल मैं ही अपना करियर बनाने का सोचा। एक बार जब वो क्रिकेट खेल रहे थे तो उनके कोच ने उनके दौड़ने की स्पीड देखी और और कहा की तुमको स्प्रिंटिंग मैं ध्यान देना चाहिए। उसैन ने अपने कोच की सलाह मान ली।
उसैन बोल्ट परिचय
जन्म- 21 अगस्त 1986 स्थान -शेरवुड कंटेंट , जमैका निकनेम - लाइटनिंग बोल्ट हाइट -6 फ़ीट 5 इंच क्लब- रासरस ट्रैक क्लब कोच - ग्लेन मिल्स रिटायर्ड - 2017 |
उसैन बोल्ट ने 3 ओलम्पिक मैं 8 गोल्ड मैडल जीते। 2008 से लेकर 2017 तक सभी ओलंपिक्स की 100 मीटर 200 मीटर मैं जीत कर वह वर्ल्डरिकोर्ड बना चुके है।
उसैन बोल्ट के बारे मैं आप यह नहीं जानते होंगे
उसैन बोल्ट का उल्टा पेर सीधे पैर से 12 %कम फाॅर्स पैदा करता है। उसैन बोल्ट की बायोग्राफी के अनुसार स्कोलियोसिस के कारन उनका उल्टा पेअर सीधे से 1 इंच छोटा है। इसलिए वो एक पैर से ज्यादा फाॅर्स पैदा करते है।
अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगा तो लिखे करे शेयर करेऔर इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए फॉलो करे धन्यवाद्।
0 Comments