INSURANCE आज कल लगभग सभी लोग INSURANCE करवाते है। अपनी बाइक का , अपनी गाडी का , अपने घर का , यहाँ तक की अपने ANIMAL का भी। INSURANCE एजेंट्स आपको काफी फाॅर्स करते है की आप उनसे कोई न कोई पॉलिसी खरीद लो। ऐसे में ये जानना बहुत जरुरी हो जाता है की आखिर INSURANCE होता क्या है। INSURANCE कितनी तरह का होता है और INSURANCE लेने के क्या फायदे होते है और क्या नुक्सान होते है।
सबसे पहले हम बात करते है की INSURANCE होता क्या है।
INSURANCE का मतलब होता है किसी कंपनी के द्वारा आपके हुए नुकसान , एक्सेन्डेन्ट , या डेथ के ऊपर आपको या आपकी फॅमिली को सहायता देने गारंटी। INSURANCE का सीधा मतलब होता है आपके किसी भी नुकसान की भरपाई करना। जैसे आपने अपना LIFE INSURANCE करवाया हुआ है और आपके साथ कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो LIFE INSURANCE COMPANY आपको आपके नुकसान की भरपाई करती है जिसमे INSURANCE COMPANY द्वारा आपको कुछ पेमेंट दी जाती है जो की आपकी INSURANCE पॉलिसी पर निर्भर करती है।
जितनी ज्यादा अमाउंट की आपकी INSURANCE POLICY होगी उतना आपको कवर दिया जाता है। आज कल लगभग हर एक चीज़ का INSURANCE होने लगा है , हर एक चीज़ की एक पॉलिसी होती है जिसमे ये बताया जाता है की आपको नुक्सान होने पर आपको कितनी भरपाई दी जाएगी। अगर आप अलग अलग कंपनी की पॉलिसी के बारे में जानना चाहते है तो आप Policybaazar.com साइट पर जा कर किसी भी कंपनी की INSURANCE पॉलिसी को चेक कर सकते है। और दूसरी कंपनी के साथ उनकी कंपनी की पॉलिसी से तुलना भी कर सकते है। चलिए अब बात करते है की INSURANCE कितनी तरह के होते है
TYPE OF INSURANCE
- LIFE INSURANCE - जो भी पर्सन ये पॉलिसी लेता है। उसकी डेथ हो जाने पर उसकी फॅमिली या उसने नॉमिनी चुना है उसको उसके क्लेम की पेमेंट नियम के अनुसार , उसकी पॉलिसी के हिसाब से दे दी जाती है। इस तरह की पॉलिसी लोग अपने परिवार के लिए ही करवाते है।
- MEDICAL / HEALTH INSURANCE - इस तरह के INSURANCE में एक लिमिटेड पेमेंट जमा की जाती है ,और उस आदमी को जिसने ये पालिसी ली है उसको कोई बीमारी हो जाती है तो उसका सारा खर्चा INSURANCE कंपनी उठती है , ये पॉलिसी काफी जरुरी होती है क्योकि इंसान की हेल्थ हर साल में कभी न कभी ख़राब हो ही जाती है तो इस तरह की पॉलिसी में कंपनी हर साल चेक उप का भी खर्चा देती है।
- AUTO INSURANCE - आज कल लगभग हर किसी के पास मोटरसाइकल या कोई न कोई ऐसा रिसॉर्स मिल जाएगा जिसकी पॉलिसी करना क़ाफी जरुरी होता है। अगर आपकी गाडी का एक्सीडेंट हो जाता है या गाडी चोरी हो जाती है तो उस समय INSURANCE कंपनी आपको आपकी गाडी को ठीक करना के लिए या दुर्घटना के लिए INSURANCE देती है। कुछ गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी INSURANCE भी किया जाता है जिसमे गाड़ी चलने वाले लोग या पैदल चलने वाले लोग भी क्लेम कर सकते है। ये INSURANCE बहुत ही जरुरी होते है क्योकि हम इतनी मेहनत करके पैसे जमा करके गाडी खरीदते है और गाडी को नुक्सान होने पर फिर से पैसो का खर्चा आ जाता है तो इसलिए ये INSURANCE बहुत ही जरुरी है
- HOME INSURANCE - इस INSURANCE में आपके घर की बिल्डिंग और आपके सामना के अनुसार पॉलिसी बनायीं जाती है इस पॉलिसी में INSURANCE कंपनी घर या सामान के किसी भी तरह के नुकसान पर आपको क्लेम देती है इसमें घर में आग लगाना , सामान चोरी होना , सामान को किसी भी तरह का नुकसान शामिल है।
- TRAVEL INSURANCE - अगर आप ट्रेवल काफी ज्यादा फॅमिली के साथ आते जाते रहते है तो TRAVEL INSURANCE करवाना आपके लिए काफी जरुरी होता है। अगर आप सफर पर जाते है और आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसकी भरपाई INSURANCE कंपनी करेगी
- CROP INSURANCE - यानी फसल का INSURANCE ये किसानो के लिए बनाया गया है। और इसको किसानो को हर फसल पर जरूर करवाना चाहिए क्योकि मौसम का कोई भरोसा नहीं कब क्या हो जाए ये INSURANCE करवाने के बाद आप बिना किसी चिंता के खेती कर सकते है।
- PET INSURANCE , MARRIAGE INSURANCE ऐसे बहुत से INSURANCE होते है जिससे आप खुद की जिंदगी को आसान बना सकते है।
INSURANCE करवाने के नुकसान
- आपको पॉलिसी के ख़तम होने तक पैसे देने पड़ते है उसके बाद ही आप INSURANCE के लिए क्लेम कर सकते है।
- अगर आप पॉलिसी को वापस करना चाहते है , तो आपको पुरे पैसे अनहि मिलेंगे जितने आपने दिए है।
- LIFE INSURANCE में पैसे REFUND नहीं होते है
- अगर अपने हेल्थ या मेडिकल INSURANCE करवाया हुआ है तो आपको हर साल रिनुअल करवाना पड़ेगा। अगर आपको साल में कोई बीमारी नहीं हुए तो आप पैसे के लिए क्लेम नहीं कर सकते हो।
0 Comments