माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - अजमेर
परिचय - माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्वायत्तशासी संस्था है जो माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1957 के तहत इसकी स्थपना जयपुर में की गयी किन्तु इसने अपना कार्य शुरू 4 दिसम्बर 1957 से कियामुख्यालय - इस बोर्ड का प्रारम्भ में मुख्यलय जयपुर में स्थित पी. सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर 1 जनवरी 1961 को मुझ्यालय को अजमेर में स्थापित किया गया
![]() |
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - अजमेर |
बोर्ड का प्रबंधन तथा नियंत्रण
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का प्रबंध एवं नियंत्रण राज सरकार द्वारा मनोनीत अध्यक्ष सचिव तथा अन्य सदस्यों द्वारा मिलकर किया जाता है
- इस बोर्ड का कार्यकाल 3 वर्ष तक का होता है जिसका प्रमुख अध्यक्ष होता है
- वर्तमान अध्यक्ष - धर्मपाल जारोली
- अक्टूबर 2018 से पहले 36 सदस्य हुआ करते थे वर्तमान में 5 अन्य सदस्य राज्यपाल के द्वारा मनोनीत किये जाते है
- इस प्रकार वर्तमान में इस बोर्ड में कुल 41 सदस्य कार्यरत है
सचिव
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है जिसका कार्यकाल अनिश्चित है तथा यह एक प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता हैवर्तमान में अध्यक्ष - मेघना चौधरी
सचिव सहित 42
बोर्ड की बैठक -
- कार्यकाल 3 वर्ष के लिए होता है
- प्रत्येक वर्ष कम से कम दो बैठकों का आयोजन अनिवार्य है
- जिसके लिए कुल सदस्य संख्या का 1 /3 कोरम होना चाहिए
- इस बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा की जायेगी
कार्य
- कक्षा -10 बोर्ड की परीक्षाओ का आयोजन करवाना
- RTET परीक्षाओ का आयोजन करवाना
- विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन करवाना
- माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने हेतु NCERT को सलाह देना
- वर्ष 2012 एकल पुत्री / द्विपुत्री पुरस्कार के तहत इनाम राशि देना
- सेवारत वरिष्ठ अध्यापक तथा व्याख्याताओ को नवाचार युक्त प्रशिक्षण देना
- बोर्ड द्वारा अपनी विशेष सचनाओ को संगृहीत करते हुए त्रिमासिक बोर्ड जनरल प्रकाशित करता है
- निजी विद्यालय को मान्यता प्रदान करन
- समय समय पर शिक्षक तथा विद्यार्थी के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करना
नोट = वर्ष 2014 से बोर्ड कॅरियर परामर्श सामग्री के रूप में प्रतिवर्ष 4 प्रकार की मार्गदर्शिकाओं को प्रकशित करता है
दिशा - इस मार्गदर्शिका में बोर्ड प्रतिवर्ष शैक्षिक एवं व्यसायिक गतिविधिओ के बारे में अवगत करवाता है
द्रृष्टि - इस मार्गदर्शिका में बोर्ड प्रतिवर्ष रोजगार अवसरों के बारे में अवगत करवाता है
गार्गी - इस मार्गदर्शिका के माध्यम से बोर्ड प्रतिवर्ष बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजनाओ के बारे में अवगत करवाता है
प्राइम - इस्केमाध्यमसे बोर्ड निजी क्षेत्रो में रोजगार के अवसरों के बारे में अवगत करवाता है
नोट - वर्ष 2001
विद्यार्थियों की समस्याओ का समाधान करने हेतु बोर्ड द्वारा राज्य के 15 जिलों में विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापित किये है
0 Comments