Looking For Anything Specific?

header ads

IAS कैसे बने। HOW TO BECOME AN IAS ?

IAS कैसे बने ?

 दोस्तों देश की सबसे पावरफुल जॉब आईएएस है इसलिए कही न कही हर किसी का ड्रीम होता है आईएएस बनना


  1. क्या qualification चाहिए 
  2. age क्राइटेरिया क्या है 
  3. एग्जाम फॉर्म कब भर सकते है 
  4. क्या परसेंटेज require है 
  5. एग्जाम के कितने स्टेज होते है 
  6. आप कितनी बार aatempt दे सकते है 
  7. कट ऑफ कितना होता है 
  8. सिलेबस क्या है 
  9. इसके लिए पढाई कैसे की जाए सैलरी कितनी मिलती है 
दोस्तों आईएएस का एग्जाम UPSC कंडक्ट करता है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन।  अगर कोई कहता है की वह आईएएस की तैयारी कर रहा है तो वो गलत है असल में वो आईएएस की तैयारी नहीं सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा है।  इसके अंतर्गत कई सर्विस होते है जैसे आईएएस ,आईपीएस आईएफएस , IRS  जैसे 24 तरह के सर्विसेज होते है। इसका एग्जाम UPSC ऑर्गनाइज करती है 

दोस्तों अब आप पूछेंगे की यहाँ जो IAS , IPS बनते है उनको जॉब किस तरह की मिलती है वे लोग किस डिपार्टमेंट में काम करते है। तो आपको बता दू की जितने भी डीएम कमिशनर , डिप्टी कमिशनर  जितने भी हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट है वे आईएएस  होते है। डिपार्टमेंट के सेकेट्री , PM के सेकेट्री आदि।  IPS कैडर के लोग पुलिस में अफसर बनते है जैसे SP , DSP आदि 


  1. क्या qualification चाहिए -

इसकी सबसे बड़ी बात है की इसमें सिर्फ ग्रेजुएशन पास चाहिए अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रेजुएट है या आप ग्रजुएशन के लास्ट ईयर में है तो आप आईएएस का फॉर्म भर सकते है। आपने अगर BA , बीकॉम , बीएससी, BBA , BCA  इंजीनियरिंग ,मेडिकल या कोई भी ड्रिग्री कोर्स किया हो तो आप UPSC का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल है 
एक ख़ास बात है की कैंडिडेट इंडिया का सिटीजन होना चाहिए आईएएस और आईपीएस बनाने के लिए सिटीजन ऑफ़ इंडिया कम्पलसरी है , लेकिन जितनी भी अदर सर्विस है एड्मिनिस्टेटर के अंतर्गत जैसे आईएफएस IRS  आदि के लिए माइग्रेट हो सकते है जैसे नेपाल भूटान पाकिस्तान के माइग्रेट हो सकते है 


आगे क्राइटेरिया 

 जनरल - 21 - 32 OBC 21- 35  SC/ST 21-37
अगर आप जम्मू और कश्मीर से है तो जनरल के लिए 21 - 37  साल है वही फिजिकल चैलेंज्ड स्टूडेंट के लिए 10 साल छूट है और वह 42 साल तक फॉर्म भर सकते है और जो ब्लाइंड और डेफ है वह जनरल में 37 साल तक फॉर्म भर सकते है OBC के लिए 38 साल और SC /ST  के लिए 40 साल ही छूट है 

ATTEMPT कितने दे सकते है 


जो स्टूडेंट जनरल से बिलोंग करते है वो 6 अटेम्पट दे सकते है , OBC 9 अटेम्पट  दे सकते है , और SC /ST  AGE  लिमिट ख़तम होने तक दे सकते है , और ये अटेम्पट तभी माने जांयेंगे जब आप प्रिलियम्स एग्जाम में बैठेंगे।  
सेलेक्ट  होने के चांस - स्टूडेंट का सिविलसर्विस एग्जाम में सलेक्शन  चांस मात्र 0. 21 % रहता है पिछली बार 11 लाख 37 हजार स्टूडेंट ने फॉर्म भरा लेकिन एग्जाम देने गए मात्र 5 लाख स्टूडेंट इनमे मात्र 1099 स्टूडेंट का फाइनल सलेक्सन हुआ 




एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स एग्जाम में दो पेपर होते है पहले जनरल स्टडीज और दूसरा CSAT  का होता है दोनों पपेर 200 -200 नंबर के होते है दोनों पेपर में NO. OF QUSETION अलग अलग होता है पहले में 100 QUESTION और दूसरे में 80 QUESTION  होते है इस एग्जाम में आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में से किसी एक लैंग्वेज में ेक्संड सकते है ये आप पर निर्भर करता है की आप किस लैंग्वेज में कम्फर्टेबल है

SYLLABUS



UPSC Syllabus for paper 1- 200 marks
Duration two hours
Current events o national and international importance
History of india and indian National Movement
Indian and world Geography - physical , social Economic Geography of india and the
World
Indian polity and Governance - Constitution , Political System, Panchayti Raj , public Policy Right issues etc
Economic and Social Development Sustainable Development poverty inclusion ,Demographics , social sector initiatives etc.
General issues on Environmental Ecology , Bio diversity and Chimate change - that do not require subject speialization
General Science

CUT OFF 2016



GENERAL 
OBC                 
SC                 
ST
116.66  
110                    
99.34             
96



मैन्स एग्जाम में कुल 9  पेपर होते है टोटल मार्क्स 1750  नंबर का होता है 9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना है क्योकि मेरिट जो बनायीं जाती इन्ही 7 पेपर से बनती है।  इसके अलावा 2 पेपर क्वालीफाईंग होता है इसके मार्क्स काउंट नहीं होता है।  लेकिन आपको 33 %नंबर लाना पढता है इसमें एक पपेर इंग्लिश का है और दूसरा लोकल लैंग्वेज कहलाता है मतलब दोनों की लेंग्वेज के होता है लोकल लैंग्वेज वही होगा जो सविधान के सूचि में दर्जा है


ESSAY 

General studies 1 paper syllabus - Civil Services Mains Exam UPSC
Indian culture will cover the salient aspects of Art Forms, Literature and Architecture from ancient to modern times. Modern Indian history from about the middle of the eighteenth century until the present significant events personalities issues

Paper 2

General Studies
Indian History & culture
World Geography & Society

Paper 3

constitution
Politics
Social justice & International Relation

Paper 4

Technology
Economics Development Biodiversity
Environment
Security & Disaster Management

Paper 5

Ethics
Integrity &Aptitute


MAINS 2016 CUT OFF 



GENERAL 
OBC                 
SC                 
ST
785
745                                    
  739                         
730

INTERVIEW / PERSONALITY TEST -इसमें स्टूडेंट का कॉन्फिडेंस, बात करने का तरीका , इंटरव्यू में इन करने का तरीका , कपडे पहने का तरीका  इन सभी का तरीका देखा जाता है 

सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल कट ऑफ

2016 FINAL CUT OFF


GENERAL 
OBC                 
SC                 
ST
988
951                                  
937                    
920

फॉर्म भरते समय ही पूछा जाता है की आप कोण कोण सी सर्विस पसंद करते है तीन सर्विस जैसे आईएएस , आईपीएस , आईएफएस को ऑल इंडिया सर्विस कहा जाता है बाली सर्विस सेंट्रल में आती है

SALARY 

इनकी सैलरी अलग अलग होती है जैसे
आपका रैंक क्या है ?
किस केटेगरी की जॉब मिली है ?
जैसे डीएम का पे स्केल 50 हजार से डेढ़ लाख
मातृ के सचिव या बिभाग के सचिव को 1 लाख से 2 लाख
चीफ सेकेट्री को 2 लाख , केबिनेट सेकेट्री को ढाई लाख मिलता है
इसके अलावा बहुत सरे फेसिलिटी प्रोवाइड किये जाते है

Post a Comment

0 Comments