संविधान ( CONSTITUTION )
किसी भी देश का संविधान उस देश की राजनीतिक व्यवस्था के अंतर्गत लोग शासित होते हैं कि मूलभूत ढांचे को स्पष्ट करता है यह राज्य की विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका जैसे प्रमुख अंगों की स्थापना करता है उनकी शक्तियों की व्याख्या करता है और उनके पारस्परिक और जनता के साथ संबंधों का विनियमन करता है
संवैधानिक विकास (CONSTITUTIONAL DEVELOPMENT )
किसी भी देश के संविधान के भवन का निर्माण सभी उसके अतीत की नींव पर किया जाता है अतः किसी भी संविधान को समझने के लिए उसकी पृष्ठभूमि तथा उसके इतिहास को जानना जरूरी होता है भारत के संविधान का निर्माण भी एक दिन में बनकर तैयार नहीं हुआ है उसे क्लब में विकास यात्रा तय करनी पड़ी है
भारत में ब्रिटिश गत 30 दिसंबर 1600 में इंडिया कंपनी के रूप में व्यापार करने आए महारानी एलिजाबेथ प्रथम के चार्टर द्वारा इन्हें भारत में व्यापार करने के अधिकार प्रदान किए गए
कंपनी का शासन 1773 से 1857 तक
1773 का रेगुलेटिंग एक्ट
इस अधिनियम का अत्यधिक संवैधानिक महत्व है क्योंकि
- भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के कार्यों को नियमित और नियंत्रित करने की दिशा में ब्रिटिश सरकार का यह पहला कदम था
- इसके द्वारा पहली बार कंपनी के प्रशासनिक और राजनीतिक कार्यों को मान्यता मिली
- किसके द्वारा भारत में केंद्रीय प्रशासन की नींव रखी गई
अधिनियम की विशेषताएं
- अधिनियम के द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल बनाया गया तथा वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल गवर्नर
- जनरल के गवर्नर जनरल की सहायता के लिए का गठन किया गया न्यायालय की स्थापना की गई जिसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश एलिजा एमपी बने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया गया
- जिसके माध्यम से ब्रिटिश सरकार का कंपनी पर नियंत्रण सशक्त हो गया
1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम
रेगुलेटिंग एक्ट की कमियों को दूर करने के लिए यह अधिनियम लाया गया था इस अधिनियम का नाम तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री पिट्स द यंगर के नाम पर रखा गया
विशेषताएं
- इसके कंपनी के राजनीतिक और वाणिज्य कार्यों को पृथक पृथक कर दिया गया
- इसके तहत भारत में संबंधित मामलों को ब्रिटिश सरकार के प्रत्यक्ष नियंत्रण में लाया गया
- कंपनी के राजनीतिक मामलों के संचालन के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल या नियंत्रण मंडल की स्थापना की गई
- 1813 का चार्टर एक्ट भारत में कंपनी के अधीन क्षेत्रों को पहली बार ब्रिटिश आधिपत्य का क्षेत्र कहां गया
0 Comments