शिक्षा के लिए जिला सूचनातंत्र
(dise )
dise योजना 1995 में युनीसेफ के वित्तीय सहयोग से न्यूपा के माध्यम से चलाई जा रही है तथा इसका सञ्चालन nuepa का emis (8 वा विभाग ) करता है जो भारत सरकार के अधीन कार्यरत है।
विद्यालय के भौतिक मानवीय संशाधनो सुचना एकत्रित करने की प्रणाली को dice code कहा जाता है इस कोड के माध्यम से देश के सभी विद्यालयों की वास्तविक स्थति की सुचना एक प्रपत्र के माध्यम से भरी जाती है।
dise का प्रारम्भ जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम में पहली बार 1995 में प्रयोग किया गया
माध्यमिक शिक्षा प्रबंधन सुचना प्रणाली semis -
जिस प्रकार प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में dise कॉड भरा जाता है उसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में semis भरी जाती है , semis में माध्यमिक स्तर के विद्यालयों (9 -12 ) तथा rmsa से सम्बंधित सूचनाए भरी जाती है।
एकीकृत शिक्षा के लिए जिला सुचना तंत्र (u -dise )
पूरा नाम - यूनीफील्ड डिस्ट्रिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम एजुकेशन
भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2012 -13 से प्रारंभिक शिक्षा के dise तथा माध्यमिक शिक्षा के लिए semis दोनों कार्यक्रमों को u -dise में बदल दिया गया है तथा वर्तमान में इसका निर्धारण व् क्रियान्वयन smsa द्वारा किया जा रहा है तथा राज्य में इसकी नोडल एजेंसी राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर है।
u -dise का कार्य क्षेत्र - राजस्थान के सभी 33 जिलों के समस्त सरकारी गैर सरकारी (मान्यता व् गैर मान्यता प्राप्त ) कक्षा 1 -12 तक के सभी विद्यालयों को शामील किया जाता है
u -dise प्रेषित प्रणाली
जमा करने की तिथि - प्रत्येक विद्यालय को प्रतिवर्ष 30 सितम्बर तक dise कॉड भरना अनिवार्य होता है जिसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में 30 अक्टूबर तक जमा करवाना अनिवार्य होता है।
कोड संख्या - dise कोड 11 अंको का होता है , जिसे 2 भागो में विभाजित किया जाता है।
1 - जिला कोड 4 अंको का
2 - विद्यालय कोड 7 अंको का
कोड का उद्देश्य - dise प्रपत्र की सूचनाओं को कंप्यूटर पर संग्रहित करके तथा इन सूचनाओंके आधार पर शिक्षाके क्षेत्र में विभिन्न सूचनाओं व् शैक्षिक सुधार नीतियों का निर्माण करना तथा भौतिक व् शैक्षिक आवश्यकताओं का पता लगाना प्रमुख उद्देश्य है।
0 Comments