प्रसिद्ध राजस्थानी नृतकी गुलाबो का संबंध किस नृत्य से है - कालबेलिया नृत्य
लोक कलाकार लच्छीराम का संबंध है - कुचामन ख्याल
इंडोनी नृत्य किस वर्ग से संबंधित है - कालबेलिया
फल्गुबाई संबंधित है - चरी नृत्य
प्रसिद्ध बम नृत्य का संबंध किस क्षेत्र से है - भरतपुर
लोकप्रिय अग्नि नृत्य का प्रारंभ एवं आयोजक मुख्यतः किया जाता है - बीकानेर
चारबैत जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है कहां प्रसिद्ध है - टोंक
प्रसिद्ध कथक नर्तक श्री उदय शक्कर किस जिले में है - उदयपुर
नौटंकी किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोक नाट्य है - भरतपुर
राजस्थान में भील जनजाति का अभिलाक्षणिक नृत्य एवं राजपूत महिलाओं का सामुदायिक नृत्य कौनसा है - -घूमर
किसने राजस्थान की बहुरूपिया कला को विदेशों में प्रदर्शित किया - जानकीलाल भांड
नृत्य की किस शैली से दयाराम भील संबंधित था - भवाई
राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोक वाद्य जिसक दो डोटी में तनाव के लिए पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं - रावलो की मांदल
जालौर नृत्य कौन सी नृत्य के लिए प्रसिद्ध है - ढोल नृत्य
कामण जाति की महिलाएं कौन से नृत्य के लिए प्रसिद्ध है - तेरहताली
ख्यात से क्या आशय है - किसी राज्य के राजवंश का वर्णन
चरी नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है - किशनगढ़
तेरहताली गीदड़ कच्छी घोड़ी क्या है - राजस्थान की नृत्य विधाएं
तुर्रा कलंगी लोकनाट्य के रचनाकार है - शाह अली और तुकनगिर
राजस्थान के प्रसिद्ध लोक नृत्य है - गुडला, गौरी ,भवाई ,गीदड़
घूमर नृत्य किस त्यौहार पर किया जाता है - गणगौर
कच्छी घोड़ी नृत्य किस क्षेत्र में ज्यादा प्रचलित है - शेखावाटी
मतीरा फोड़ना का संबंध किस नृत्य से है - अंगारा नृत्य
भवानी नाट्यशाला कहां स्थित है - झालावाड़ में
किस नृत्य में केवल स्त्रियां भाग लेती है - तेरहताली नृत्य
किस लोक नाटक की प्रस्तुति के समय उसके मुख्य गीतों का संबंध चौमासा वर्षा ऋतु का वर्णन एवं गणपति वंदना से है किस कलाकार गोपीचंद तथा हीर रांझा तमाशा प्रारंभ किया - वासुदेव भट्ट
किस नृत्य में लगभग ढाई 3 फुट ऊँचे नगाड़े का प्रयोग अलवर भरतपुर क्षेत्र में पुरुषों द्वारा किया जाता है - बम
हिचकी क्या है - विवाह के अवसरों पर भी पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा घेरा बनाकर किया जाने वाला नृत्य
लोक संगीत की वह जनजाति जो मुख्यत नागौर और जोधपुर जिले में पाई जाती है - मोरसी
गींदड़ नृत्य कीस अवसर पर किया जाता है - होली
कामायाचा का संबंध किस जाति से है - मांगणियार
राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक कौन थे जिन्हें भारत सरकार पदम श्री से दवा चुकी है - पंडित पुरुषोत्तम दास
0 Comments